Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचार

5000 जवान और 300 कैमरे रखेंगे हर गतिविधि पर नजर

5000 जवान और 300 कैमरे रखेंगे हर गतिविधि पर नजर 5000 जवान और 300 कैमरे रखेंगे हर गतिविधि पर नजर
Visfot News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। लालकिले की सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। सुरक्षा घेरे के लिए एनएसजी स्नाइपर्स, स्वाट कमांडो, ड्रोन रोधी प्रणाली के विशेषज्ञ, स्वान दस्ते और ऊंची इमारतों पर अचूक निशाना लगाने वाले जवानों की तैनाती की जाएगी।

इन सभी लोगों को लालकिले के चारों ओर तैनात किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, जम्मू हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना स्टेशन पर हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर लालकिले में ड्रोन रोधी प्रणाली भी लगायी गई है। भारत का ओलंपिक दल भी 15 अगस्त को विशेष अतिथि के रूप में लालकिले पर मौजूद रहेगा। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से लालकिले के मुख्य द्वार पर इस माह की शुरुआत में ही पहली बार भित्तिचित्रों वाले शिपिंग कंटेनरों की एक विशाल दीवार खड़ी कर दी है।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा तैनाती के तहत पीसीआर वैन, ‘प्रखर’ वैन और क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) वैन सहित 70 से अधिक पुलिस वाहनों को लालकिला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। पुलिस ने कहा इसके साथ ही मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस कर्मियों द्वारा गहन गश्त की जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा मोटरबोट पर यमुना नदी में गश्त की जाएगी।
दिल्ली की सीमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जहां हजारों किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ सात महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा पुलिस ने पहले ही एक अभियान चलाया है और संदिग्ध तत्वों की तलाश में आसपास के होटलों की तलाशी ली है। उन्होंने कहा किरायेदारों और नौकरों सहित निवासियों का सुरक्षा सत्यापन भी किया गया है। अधिकारियों ने कहा पूर्वाभ्यास के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और यातायात पर पाबंदी रही। अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन के मद्देनजर लालकिला को पहले ही जनता के लिए बंद कर दिया गया है।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »