छतरपुर। मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला ईकाई ने धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश सरकार को मांग पत्र भेजा है। बीएमएस जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह बुन्देला ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह प्रदर्शन किया गया है।दरअसल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं शासन की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करते हुए शासकीय कर्मचारी की भूमिका निभा रही हैं लेकिन उन्हें उचित मानदेय नहीं मिल रहा है जिस कारण से प्रदर्शन करने को वे मजबूर हैं।
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 18000 रू., सहायिका का 9000 रू. किए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा शासकीय कर्मचारी की मान्यता, सामाजिक सुरक्षा, सेवा निवृत्ति अनुदान राशि भी मांगी गई है। इस मौके पर प्रदेश मंत्री संध्या त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष सुनीता रजक के नेतत्व में संघ की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करने के बाद रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय में ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।