Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

कॉक्स डिसलरी से दूषित हो रहा सीलप नदी का पानी, लोग हो रहे बीमार

कॉक्स डिसलरी से दूषित हो रहा सीलप नदी का पानी, लोग हो रहे बीमार

कॉक्स डिसलरी से दूषित हो रहा सीलप नदी का पानी, लोग हो रहे बीमारकॉक्स डिसलरी से दूषित हो रहा सीलप नदी का पानी, लोग हो रहे बीमार
Visfot News

नौगांव। इन दिनों नगर के लोग शराब फैक्ट्री डिसलरी से छोड़े जाने वाली गैस से उत्पन्न हो रही बदबू के कारण परेशान हैं। यह बदबू लोगों के घरों में तक घुस जाती है जिस कारण से लोग सांस लेने में तकलीफ महसूस करते हैं।दरअसल पिछले कुछ दिनों से देर शाम करीब 8 बजे यह बदबू आना शुरु हो जाती है। समाजसेवी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिनों से यह बदबू लगातार बढ़ती चली जा रही है।

दुखद पहलू यह है कि त्यौहरों के इस सजीन में जब लोग नौ दिन तक देवी उपासना कर रहे हैं तब उन्हें इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। प्रशासन को संज्ञान लेकर रोकथाम करना चाहिए। बताया जा रहा है कि नौगांव में स्थित कॉक्स डिसलरी के पीछे बहने वाली सीलप नदी में फैक्ट्री के अपशिष्ट पदार्थ डाले जाते हैं जबकी नियमों के तहत इन अनुपयोगी पदार्थों को फैक्ट्री के अंदर ही नष्ट करने का प्रावधान है। यहां ईंधन को जलाने के लिए कैमिकल युक्त पदार्थ जलाये जाते हैं और इससे उत्पन्न होने वाला धुआं बदबू फैला रहा है।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »