Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, April 26, 2024
मध्यप्रदेश

पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर ED का छापा, EOW की कार्रवाई में जा चुका है जेल

Visfot News

जबलपुर

 जबलपुर में चर्च लैंड स्कैम मामले में पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर और दफ्तर पर ED ने छापा मारा है। ईडी की दो टीमें पीसी सिंह के घर और ऑफिस की जांच कर रही है। इससे पहले EOW के छापे में कार्रवाई के बाद पीसी सिंह जेल में तीन महीने रहने के बाद फिलहाल जमानत पर बाहर है। पिछले साल  ईओडब्ल्यू ने उनके ठिकानों पर छापा मारा था। ईओडब्ल्यू को छापे में 1 करोड़ 65 लाख कैश, 18 हजार डॉलर, 118 पाउंड सहित 2 किलो सोने चांदी जेवर मिले थे।

बता दें कि पूर्व बिशप पीसी सिंह पर मिशनरी स्कूलों की राशि का दुरुपयोग और पद का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी हुई थी और करीब 33 महीने से वह जबलपुर केन्द्रीय जेल में था। जेल से जमानत पर रिहा होकर वो इसी साल जनवरी में बाहर आया है। इसके बाद से ही प्रवर्तन निदेशालय ने उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी थी। पीसी सिंह पर बिशप पद पर रहते हुए छात्रों की फीस के करीब पौने 3 करोड़ रुपये की राशि का गबन सहित कई आरोप हैं।

RAM KUMAR KUSHWAHA

2 Comments

Comments are closed.

भाषा चुने »