Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, April 19, 2024
खेल

राहुल के सामने बड़ी मुश्किल, धवन के साथ खुद करें ओपनिंग या गिल को बनाएं उनका पार्टनर

Visfot News

नई दिल्ली
केएल राहुल की इंजरी के बाद टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है और वो जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए फिर से जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। ये वनडे सीरीज एशिया कप 2022 से पहले केएल राहुल के लिए एक बड़ा फ्लोर टेस्ट होगा और इसके जरिए वो रिदम में लौटना चाहेंगे जो बेहद जरूरी भी है, लेकिन सवाल ये है कि वनडे सीरीज में वो शिखर धवन के साथ खुद ओपनिंग करेंगे या फिर शुभमन गिल को ही ये जिम्मेदारी सौपेंगे।

भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के मैच 18, 20 और 22 अगस्त को खेलना है। शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की स्कीम का हिस्सा नहीं है ऐसे में शायद शिखर धवन के साथ केएल राहुल ही पारी की शुरुआत करें। इसके पीछे वजह से है कि केएल राहुल लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं और इस वक्त उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताने की जरूरत है ताकि वो फार्म हासिल कर सकें। वैसे एक समस्या ये भी है कि केएल राहुल अभी फार्म में बिल्कुल भी नहीं होंगे और ऐसे में धवन के साथ शुभमन गिल शायद पारी की शुरुआत करें।

शुभमन गिल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और इन मैचों में उन्होंने 64, 43 और 98 रन की पारी खेली थी। गिल के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया था। ऐसे में देखना ये होगा कि केएल राहुल खुद ओपनिंग के लिए आते हैं या फिर वो शुभमन गिल को मौका देते हैं। वैसे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दीपदास गुप्ता की मानना है कि एशिया कप को देखते हुए राहुल को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए तो वहीं पूर्व टेस्ट ओपनर देवांग गांधी का भी मानना है कि गिल को तीसरे नंबर पर ही मौका मिलना चाहिए।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »