Please assign a menu to the primary menu location under menu

Saturday, April 20, 2024
बिज़नेस

इन 4 आईटी कंपनियों के शेयर 300 से 800 रुपये तक सस्ते, एक्सपर्ट्स दे रहे Strong Buy की सलाह

Visfot News

 मद्धेशिया,नई दिल्ली
 
आईटी सेक्टर की टॉप कंपनियों में शुमार विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर इन दिनों अपने उच्च भाव से काफी नीचे हैं और इनमें खरीदारी का बेहतरीन समय है। पिछले एक साल में विप्रो 21.11 फीसद टूटा है। वहीं, टीसीएस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा अपने 52 हफ्ते के हाई से काफी नीचे हैं।

अगर बात एचसीएल टेक्नॉलजी की करें तो इसका 52 हफ्ते का हाई 1377.75 रुपये है और लो 960.30 रुपये। बुधवार को एनएसई पर यह 991.35 रुपये पर बंद हुआ। यानी यह स्टॉक हाई से करीब 386 रुपये कम दाम पर मिल रहा है। पिछले 5 साल में इसने 134.46 फीसद तो 3 साल में 82.13 फीसद का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक को लेकर अधिकतर विशेषज्ञों की सलाह Buy करने की है। 41 विशेषज्ञों में से 16 की राय स्ट्रांग बाय, 10 की Buy और 12 ने होल्ड करने की दी है। वहीं 3 ऐसे भी एनॉलिस्ट हैं, जो स्टॉक से निकलने की सलाह दे रहे हैं।
 
इन्फोसिस का स्टॉक भी अपने 52 हफ्ते के हाई 1953.90 से गिरकर बुधवार को 1422.20 रुपये पर आ गया जो अपने 52 हफ्ते के लो 1399.25 के बेहद करीब है। यानी अभी यह करीब 500 रुपये सस्ता है। इन्फोसिस का प्रदर्शन भी पिछले एक साल से ठीक नहीं रहा। एक साल में यह 3.51 फीसद टूटा है, जबकि पिछले 3 महीने में इसकी गिरावट 22.68 फीसद है। 3 साल में इसने 92 फीसद और 5 साल में 198.75 फीसद रिटर्न दिया है।

47 में 37 विशेषज्ञों ने इसे खरीदने की सलाह दी है, जबकि 37 में से 19 से ने तो तुरंत खरीदने की सलाह दे रहे हैं। केवल 3 एनॉलिस्ट इसे बेचने, जबकि 7 होल्ड करने की राय दे रहे हैं। आईटी सेक्टर का एक और धांसू स्टॉक टेक महिंद्रा भी के भाव भी 52 हफ्ते के लो के बेहद करीब हैं। पिछले 52 हफ्ते का हाई 1838 रुपये से गिरकर टेक महिंद्रा के शेयर 1020.05 रुपये पर आ एग हैं, जो 52 हफ्ते के लो 1017.80 के बेहद करीब हैं। पिछले एक साल में वैसे तो यह 4.39 फीसद ही गिरा है, जबकि इसकी गिरावट 3 महीने में अधिक हुई है। इस अवधि में यह 30 फीसद लुढ़का है। अभी की बात करें तो इसका रेट 800 रुपये से अधिक सस्ता है।

अगर विशेषज्ञों की बाता करें तो 40 में से 30 इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। Buy की सला देने वाले सलाहकारों में 19 की राय Strong Buy की है। केवल 6 होल्ड करने की और 4 Sell की सलाह दे रहे  हैं। अब बात करते हैं विप्रो की तो आईटी सेक्टर की इस कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 739.85 से 438 रुपये के बीच रहे। बुधवार को यह अपने 52 हफ्ते के लो के करीब 440.45 रुपये पर बंद हुआ। यानी विप्रो के शेयर पिछले 52 हफ्ते के उच्च रेट 739.85 रुपये से करीब 300 रुपये सस्ते हैं।

 

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »