Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारधर्म कर्म

आरोप प्रत्यारोपों के बाद दिए श्रृंगारी महाराज ने जबाव

Visfot News

छतरपुर। मंदिरों की संपत्ति को लेकर हक से जुड़े तमाम दावों के कारण पिछले एक सप्ताह से छतरपुर जिले के साधु संत आपस में झगड़ रहे हैं। गढ़ीमलहरा क्षेत्र के ग्राम मलका के मंदिर पर महंती और मालकियत को लेकर शुरू हुआ विवाद निजी आरोपों तक पहुंच चुका है। विगत दिवस मलका के बालाजी मंदिर के महंत आशुतोष ब्रह्मचारी ने जानराय टौरिया के महंत श्रंगारी महाराज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। रविवार को श्रंगारी महाराज ने इन आरोपों के जवाब दिए। जानराय टौरिया पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्रंगारी महाराज ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से चल रहा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे साधुओं और हिन्दू धर्म की बदनामी हो रही है। मंदिर संपत्ति पर दावे संबंधी जो भी विवाद हैं उसे सबूतों के साथ अदालत में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी जाति को लेकर मूर्खतापूर्ण सवाल खड़े किए गए जबकि साधु की कोई जाति नहीं होती है। उन्होंने महिलाओं से नाम जोडऩे पर भी आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह के घिनौने आरोप उन्हें बदनाम करने के लिए रचे गए हैं। उन्होंने कहा कि जानराय टौरिया मंदिर हो या मलका का बालाजी मंदिर हो सभी मंदिरों से जुड़ी संपत्तियां और इनके दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। प्रशासन निष्पक्ष जांच कराए वे जांच में सभी साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने तैयार हैं।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »