छतरपुर। गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भरतौली में एक ट्रक में रेत भरकर परिवहन की तैयारी की जा रही थी तभी इसकी सूचना बड़ामलहरा रेंजर आरबी खरे को मिल गई। सूचना मिलते ही श्री खरे मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक को पकड़ लिया। रेंजर आरबी खरे ने बताया कि वन विभाग की सीमा के भीतर जिस ट्रक में रेत भरी जा रही थी उस ट्रक के मालिक गुलगंज निवासी फैज के ऊपर कार्यवाही की जा रही है। बहरहाल ट्रक को जप्त कर छतरपुर डिपो भिजवाया गया है।पिछले माह की 9 तारीख को वन क्षेत्र बड़ामलहरा अंतर्गत पिपरिया कोंडन में रेंजर और उनकी टीम ने रेत से भरा एक ट्रक पर कार्यवाही की थी जिस पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल उस वक्त कार्यवाही करते हुए रेत से भरे ट्रक को डीएफओ के माध्यम से छतरपुर के हमा में रखवा दिया था जिस पर विभाग ने कार्यवाही भी की लेकिन आश्चर्य का विषय यह है कि उक्त ट्रक को एक माह के बाद राजस्व विभाग के सुपुर्द कर दिया गया और डीएफओ छतरपुर ने बिजावर एसडीएम के हवाले कर दिया। लोगों का कहना है कि अगर राजस्व विभाग को ट्रक देना था तो उसी समय दे दिया जाता। चर्चा है कि ट्रक मालिक द्वारा डीएफओ छतरपुर और बड़ामलहरा रेंजर से सांठगांठ कर मामला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > रेत परिवहन कर रहे ट्रक को जब्त किया