Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
मध्यप्रदेश

विस में अब नहीं बोल पाएंगे पप्पू, फेंकू, बंटाधार, चोर, झूठा और मूर्ख

Visfot News

विधानसभा सचिवालय असंसदीय शब्दों की तैयार कर रहा सूची
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में सदस्य अब असंसदीय शब्द जैसे पप्पू, फेंकू, बंटाधार, चोर, झूठा, मूर्ख आदि का उपयोग नहीं कर पाएंगे। विधानसभा सचिवालय असंसदीय शब्दों की सूची तैयार कर रहा है जो अगले महीने होने वाले मानसून सत्र के पहले सदस्यों को यह सूची उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा सचिवालय सहित अन्य विधानसभाओं से ऐसी शब्दों की सूची बुलाई है, जिनका उपयोग नहीं करने की अपेक्षा सदस्यों से की गई है। इसके साथ-साथ सदन की कार्यवाही के दौरान जिन शब्दों को विलोपित किया गया है, उन्हें शामिल करते हुए मार्गदर्शिका तैयार की जा रही है। कोशिश यह है कि विधानसभा सत्र के पहले यह सदस्यों को वितरित कर दी जाए। बताया जा रहा है कि इसमें नालायक, बेवकूफ सहित अन्य शब्दों को शामिल किया है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का कहना है कि सदन की मर्यादा को बनाए रखने के जिम्मेदारी सभी सदस्यों की होती हैै। हमारा आचरण सदन में ऐसा होना चाहिए, जो दूसरों के लिए मिसाल हो। कई बार आवेग में सदन में ऐसे शब्दों का उपयोग हो जाता है, जिन्हें कार्यवाही से विलोपित करना पड़ता है। ऐसे शब्दों का उपयोग सदस्य न करें, इसके लिए मार्गदर्शिका तैयार कराई गई है। इसे सदस्यों को सत्र के पूर्व दिया जाएगा। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा कि किस तरह उन्हें प्रश्न पूछने चाहिए ताकि उत्तर सदन में ही मिल जाए। सचिवालय ने प्रशिक्षण को लेकर सदस्यों से सहमति मांगी है ताकि इसमें गंभीरता रहे। उधर कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मददेनजर विधानसभा सचिवालय भी तैयारी में जुट गया है। सदन में सदस्यों को प्रवेश कोरोना टीका लगवाने के बाद ही मिलेगा। उन्हें सचिवालय को इससे संबंधित प्रमाण पत्र बनाना होगा।

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »