Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल से छात्र हुआ फरार

जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल से छात्र हुआ फरार

जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल से छात्र हुआ फरारजवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल से छात्र हुआ फरार
Visfot News

नौगांव। जवाहर नवोदय विद्यालय का एक छात्र हॉस्टल से फरार हो गया जिससे जवाहर नवोदय विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं। स्कूल से भागे छात्र का नाम त्रिलोकी आदिवासी है और वह कक्षा 10वीं का छात्र है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों से भी बात की है वहीं प्राचार्य द्वारा पुलिस को भी सूचना दी गई है। छात्र त्रिलोकी आदिवासी विद्यालय की दीवार फांद कर स्कूल के अरावली हॉस्टल से भागा है। बताया गया है कि छात्र दो दिन पहले ही हॉस्टल आया था। छात्र के पिता महेश प्रसाद आदिवासी जिले के ग्राम घुंचु तहसील राजनगर का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक नवोदय विद्यालय में अध्यापन कार्य शुरू हुआ है इसलिए विभिन्न स्थानों के बच्चों को नवोदय विद्यालय पहुंचाया गया। गुरूवार सुबह बिना किसी को जानकारी दिए कक्षा 10वीं में पढऩे वाला त्रिलोकी पुत्र महेश प्रसाद आदिवासी अचानक लापता हो गया। हॉस्टल इंचार्ज विजय कुमार सोनकिया को जब इस संबंध में जानकारी लगी तो उन्होंने प्राचार्य को जानकारी दी। प्राचार्य ने परिजनों के साथ पुलिस को फोन पर सूचना दी। परिजनों ने छात्र से संपर्क किया तो छात्र ने कहा कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा। वह दिल्ली जा रहा है और ग्वालियर में है। परिजनों के समझाने के बाद उसने वापस आने का भरोसा दिया। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विद्यालय से बाहर करने में किसी ने उसकी मदद की होगी।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »