छतरपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले डेली यूथ ब्लड ग्रुप द्वारा शनिवार को नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन मोटे के महावीर मंदिर प्रांगण में किया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ सुप्रिया गुप्ता ने लगभग 200 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराईं। डेली यूथ ब्ल्ड ग्रुप के अंकितराज चौधरी ने बताया कि सुबह 11 बजे से शिविर शुरू हो गया था जो लगभग 4 बजे तक चलता रहा। शहर के विभिन्न समाज के लोगों ने शिविर में पहुंचकर लाभ लिया। डेली यूथ ब्लड गु्रप की सदस्य डॉ. सुप्रिया गुप्ता ने मरीजों के दांत में दर्द, मसूड़े से मवाद आना, दांतों की झनझनाहट, मुंह में छाले सहित अन्य दांत संबंधी अन्य रोगों का उपचार किया।
डॉ. सुप्रिया ने बताया कि जांच के दौरान ज्यादातर लोगों में सेंस्टिविटी की समस्या आई है। उनका मानना है कि पान मसाला के अलावा सुपाड़ी और गुटखा के सेवन से उसमें मौजूद कैमिकल दांतों को हानि पहुंचाता है। लोग जब तक होश में आते हैं तब तक उनके दांत खराब हो चुके होते हैं। समय पर दांतों की जांच कराए जाने से दांतों से संबंधित बीमारियों को रोका जा सकता है। वहीं गु्रप की सदस्य श्रद्धा नगायच ने बताया कि डेली यूथ ब्लड गु्रप द्वारा यह इस तरह का यह पहला शिविर आयोजित किया गया है। गु्रप के सदस्य लोगों को रक्त उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं अंकितराज चौधरी ने बताया कि आने वाले समय में इस तरह के आयोजन समिति द्वारा किए जाएंगे। इस अवसर पर यथार्थ शुक्ला, कपिल गुप्ता, मिलन असाटी, अज्जू शुक्ला, आशनी सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।