Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, March 29, 2024
छत्तीसगढ़

14 नये आईएएस अफसरो ने भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया

Visfot News

भिलाई
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 नये आईएएस अधिकारियों के दल ने गुरूवार 16 दिसम्बर  को भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया। इस दौरान प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस्पात भवन में सेल-बीएसपी के संबंध में विभिन्न जानकारियां से अवगत कराया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) डी एन करन तथा महाप्रबंधक (बीई), मनोज दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे।

तत्पश्चात बीएसपी के संयंत्र भ्रमण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर में सेफ्टी ब्रीफिंग दिया गया और भ्रमण के दौरान सुरक्षा के विविध उपायों की जानकारी दी गई। इन आईएस अधिकारियों ने देश के अत्याधुनिक ब्लास्ट फर्नेस-8 में लोहा बनने की प्रक्रिया को नजदीक से देखा तथा इसके तकनीकी पक्ष की जानकारी ली। इसी क्रम में स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में इस्पात बनाने की प्रक्रिया से रूबरू हुये। इसके साथ ही विश्व की सर्वाधिक लंबी 260 मीटर रेल बनाने वाले अत्याधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल का भी अवलोकन किया। साथ ही संयंत्र के निष्पादन की खूबियों को जाना।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »