Please assign a menu to the primary menu location under menu

Tuesday, March 21, 2023
बिज़नेस

NTPC को 30% से अधिक नेटवर्थ को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में निवेश करने की मंजूरी

Visfot News

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी को उसकी अनुषंगी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) में अपने नेटवर्थ का 30 से ज्यादा प्रतिशत निवेश करने की मंजूरी दे दी है। एनटीपीसी की वित्त वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, उसका कुल नेटवर्थ 1.28 लाख करोड़ रुपये है। यह 2032 तक एनटीपीसी के 60 जीडब्ल्यू नवीकरणीय ऊर्जा के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को देखते हुए महत्वपूर्ण है। वर्तमान में, महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने निवल मूल्य की 30 प्रतिशत से अधिक की राशि का निवेश करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »