अयोध्या
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा शासित प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश में भी शीघ्र समान नागरिक संहिता लागू होगी। उन्होंने कहा कि देशवासियों से किए गये तीन वायदों में दो भाजपा की केंद्र सरकार ने पूरा कर दिया है। कश्मीर में धारा 370 व 35 ए को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खत्म कर एक देश में दो विधान एवं दो निशान की व्यवस्था समाप्त हो गई।
केशव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का भी निर्माण हो रहा है और 2024 में रामलला भी मूल स्थान पर विराजित हैं जाएंगे। अयोध्या में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में शुक्रवार उन्होंने कहा कि तीसरा वायदा समान नागरिक संहिता को लागू करने का है, इसकी भी तैयारी की जा रही है।