Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारमध्यप्रदेश

प्रत्येक आँगनवाड़ी में पोषण पंचायत का होगा आयोजन

प्रत्येक आँगनवाड़ी में पोषण पंचायत का होगा आयोजन

प्रत्येक आँगनवाड़ी में पोषण पंचायत का होगा आयोजनप्रत्येक आँगनवाड़ी में पोषण पंचायत का होगा आयोजन
Visfot News

भोपाल। संचालक, महिला बाल विकास डॉ. राम राव भोसले ने कहा है कि चालू सितम्बर माह में आयोजित हो रहे पोषण माह में प्रत्येक आँगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण पंचायत का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने ने बताया कि पोषण माह को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक स्तर पर जन-समुदाय की अधिकतम भागीदारी हो तथा उन्हें पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाये। इसके दृष्टिगत पोषण माह के दौरान ‘पोषण पंचायत’ का आयोजन प्रत्येक आँगनवाड़ी केन्द्र पर किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिला स्तर से कलेण्डर तैयार कर जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये है।

संचालक डॉ. भोसले ने बताया कि पोषण पंचायत का मुख्य उद्देश्य आम जनता को बेहतर पोषण के पाँच मंत्र, जीवन के प्रथम 1000 स्वर्णिम दिवस में पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं का महत्व, पौष्टिकता युक्त भोजन का सेवन एवं सेहत, बच्चों-किशोरियों-गर्भवती और धात्री महिलाओं का एनीमिया से बचाव के लिए खाद्य विविधता एंव आयरन की दवाओं के सेवन के लिए प्रोत्साहित करना, दस्त प्रबंधन-जिंक, ओ.आर.एस के घोल का उपयोग और व्यक्तिगत स्वच्छता, सफाई एवं स्वच्छता का व्यवहार से रू-ब-रू कराना है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जन सामान्य को सुपोषण के संदर्भ में पोषण वाटिका का महत्व, बच्चों के शारीरिक माप एवं वृद्धि निगरानी तथा सामुदायिक ग्रोथ चार्ट के उपयोग पर पोषण संवाद किया जायेगा। पोषण पंचायत के दौरान किशोरी बालिकाओं में संतुलित आहार एवं माहवारी के दौरान स्वच्छता का महत्व, स्थानीय उपलब्ध मोटे अनाज आधारित पौष्टिक आहार/ अतिरिक्त आहार का प्रदर्शन तथा उनके फायदों के बारे में चर्चा की जायेगी।

इसके अतिरिक्त मेरा केन्द्र-स्वच्छ एवं सुन्दर केन्द्र अभियान की शुरूआत की जायेगी। साथ ही समुदाय की सहभागिता के साथ पोषण मटका एवं पूरक पोषण आहार की जानकारी से भी जन समुदाय को अवगत कराया जायेगा।पोषण पंचायत में आँगनवाड़ी स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, पंच, पंचायत सचिव, ग्राम तदर्थ समिति के पदाधिकारी, क्षेत्र के हितग्राही एवं उनके परिवार के पुरूष एवं महिला सदस्य, राज्य आजीविका मिशन के महिला समूह सदस्य और समुदाय आधारित संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होगें।आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता, सहायिका, ए.एन.एम, एम.पी.डब्ल्यू, संबधित पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग के कार्यरत अमला भी पोषण पंचायत में प्रतिभागी होगें।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »