छतरपुर। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में पर्यटक गतिविधियों को फिर से ऊंचाई देने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा अनेक प्रयास शुरू किए गए हैं। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला के निर्देश पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनगर डीपी द्विवेदी को आवश्यक निर्देश जारी कर फोटोग्राफी और फिल्म शूटिंग की सशर्त अनुमति दे दी है। सोमवार को खजुराहो के विभिन्न मंदिरों, पुरातत्व महत्व के स्थानों, पसंदीदा बाजारों आदि की ड्रोन कैमरा की मदद से फोटोग्राफी की जाएगी।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर नई दिल्ली की स्पान कम्युनिकेशन द्वारा यह फोटो शूट किया जाएगा। लगभग 16 सदस्यों का यह दल भेड़ाघाट, सतपुड़ा और सांची का भी फोटो शूट करने वाला है। प्रदेश सरकार द्वारा इस फोटोग्राफी का उपयोग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।इसी तरह खजुराहो में तेलुगू फीचर फिल्म अहिंसा की शूटिंग 20 अक्टूबर को होगी। आनंदी आर्ट क्रिएशन्स हैदराबाद द्वारा इस हेतु मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल से अनुमति मांगी गई थी। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह द्वारा इस फिल्म के निर्माण हेतु ऑनलाइन अनुमति दी गई है।जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी ने जिले में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार हेतु इस तरह की गतिविधियों को अत्यंत सकारात्मक बताया है। महत्वपूर्ण है कि तेलुगु फीचर फिल्म की शूटिंग भीमकुंड और पन्ना में भी हो सकती है। फिल्म की लगभग 95 फ़ीसदी शूटिंग मध्यप्रदेश में होनी है जिस कारण शूटिंग के समय लगभग 70 फ़ीसदी कलाकार स्थानीय हो सकते हैं।