Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, April 19, 2024
डेली न्यूज़

क्रिकेट खिलाडिय़ों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन शुरु

क्रिकेट खिलाडिय़ों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन शुरु

क्रिकेट खिलाडिय़ों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन शुरुक्रिकेट खिलाडिय़ों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन शुरु
Visfot News

छतरपुर। जिला छतरपुर क्रिकेट एसोसिएशन हर आयु वर्ग के क्रिकेट खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क कर रहा है। एसोसिएशन ने 24 अक्टूबर रविवार को रजिस्ट्रेशन करने की तिथि निर्धारित की है। रजिस्ट्रेशन के पीछे मकसद यह है कि बच्चों की खेल प्रतिभा निखरे और उनकी प्रतिभा के अनुसार खेलने का अवसर मिले साथ ही होने वाले ट्रायल्स के लिए खिलाडिय़ों को तैयारी हेतु पर्याप्त समय मिल सके। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सभी विद्यालयों एवं कॉलेजों के प्रमुखों से आग्रह किया है कि वे अपनी संस्था के विद्यार्थियों तक सूचना पहुंचाएं ताकि उनके रजिस्ट्रेशन हो सकें। जिला छतरपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय चौरसिया ने बताया कि लेदर बॉल क्रिकेट खिलाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन जेपी किड्स लैण्ड, पेप्टेक टाउन नौगांव रोड के क्रिकेट ग्राउण्ड में होंगे। उन्होंने बताया कि अंडर 13 गु्रप को रविवार 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उपस्थित होना है।

इसी तरह अंडर 15 गु्रप के खिलाडिय़ों को भी 11 बजे उपस्थित होना पड़ेगा। 24 अक्टूबर को ही दोपहर एक बजे से अंडर 19 गु्रप के खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के लिए उपस्थित होंगे और अंडर 22-23 तथा सीनियर खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन इसी दिन 2 बजे से होगा। आयु का निर्धारण 1 नवंबर 2021 को आधार मानकर किया जाएगा। खिलाड़ी अपने साथ अभिभावकों को भी लेकर आ सकते हैं। एसोसिएशन के सचिव राजीव बिल्थरे ने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन लड़का और लड़की दोनों वर्ग के लिए है। रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व लगातार पिछले तीन वर्षों की अंकसूची की छायाप्रति साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। संपूर्ण जिले के क्रिकेट खिलाडिय़ों को रजिस्ट्रेशन हेतु डीसीसीए ने आमंत्रित किया है। खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है ताकि जिले के बाहर जाने वाली टीमों के ट्रायल में हिस्सा ले सकें और अपनी प्रतिभा दिखा सकें। खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारने के लिए ही संपूर्ण जिले से खिलाडिय़ों का डेटा संकलन का कार्य डीसीसीए द्वारा किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में डीसीसीए द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजीकृत खिलाड़ी भाग ले सकें। डीसीसीए ने जानकारी के लिए संपर्क नंबर 8085553113 जारी किया है। जिस पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक फोन कर जानकारी ली जा सकती है। डीसीसीए ने जिले भर के खिलाडिय़ों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराएं।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »