नौगांव। बीते दिनों जनपद प्रांगण में दुकानों का निर्माण गैर कानूनी रूप से शुरू किया गया था जिसे लेकर अब सत्ताधारी भाजपा ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। गुरूवार को भाजपा नेताओं की शिकायत पर एसडीएम ने इस कार्य को स्टे दे दिया था लेकिन राजनैतिक संरक्षण के कारण शुक्रवार को एसडीएम के आदेश की अवहेलना कर इन दुकानों के निर्माण का काम फिर शुरू हो गया जिसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्षों ने एसडीएम को पुन: ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की। वहां भाजपा जिलाध्यक्ष, मलखान सिंह ने भी कलेक्टर शीलेन्द्र को मामले से अवगत कराकर हस्ताक्षेप करने का आग्रह किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने भी मामले को अपने संज्ञान में लिया है। कथित तौर पर इन दिनों जनपद पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा है जिसके चलते परिसर में नियम विरूद्ध तरीके से एक पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाकर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है और भाजपाई इसका विरोध कर रहे हैं। एसडीएम ने भी राजनैतिक दबाव के चलते स्थगत आदेश दिया लेकिन उनके इस आदेश का संबंधित एजेंसी और जनपद सीईओ पर कोई असर नहीं हुआ। गुरुवार को स्थगन आदेश दिया गया था और शुक्रवार को पुन: काम शुरू हो गया इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों ने फिर एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। वहीं पुलिसकर्मियों ने नगर निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचकर आपत्ती जताई जब निर्माण कार्य बंद हुआ। भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अहिरवार के मुताबिक विरोध इसलिये किया जा रहा है क्योंकि पंचायत अधिनियम के अंतर्गत कोई भी पंचायत अपने कार्य क्षेत्र के अलावा अन्य जगह को एजेंसी नहीं बन सकती उसके बावजूद भी उक्त निर्माण कार्य के लिए धरमपुरा पंचायत को एजेंसी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के लिए यहां लगे वृक्ष को भी काटा जाना है। इसके अलावा उक्त निर्माण कार्य एनएच विभाग से एनओसी लिये बिना किया जा रहा है। कार्य की टेण्डर प्रक्रिया भी शंका के दायरे में है। इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ अमर बहादुर सिंह ने बताया कि इस तरीके से निर्माण कार्य नहीं किये जा सकते हैं और इस संपूर्ण मामले के जांच के आदेश उनके द्वारा दिए जा रहे हैं।
Visfot News > Blog > खास समाचार > गैर कानूनी ढंग से शुरु हुआ दुकानों का निर्माण