छतरपुर। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण में चिन्हित लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेण्डर, रेग्यूलेटर, सुरक्षा पाइप, चूल्हा, एवं लाइटर का वितरण किया। उन्होंने कहा कि देश में पीएम के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार है जो कोविड संक्रमण के बचाव के लिए नि:शुल्क कोविड टीकाकरण करा रही है, तो वही नि:शुल्क खाद्यान्न, नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने के साथ-साथ आम गरीब लोगों को रहने के लिए पक्का मकान बनाकर दे रही है। यही नहीं 2024 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के घरों में पाइन लाइन से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है।
श्री सखलेचा ने कहा कि गरीब परिवारों के रसोई घर स्वच्छ रहे और परिवार स्वस्थ रहे की भावना साकार करने में उज्ज्वला योजना सार्थक होगी। गरीब महिलाओं का जीवन आरामदायक होगा और उन्हें कई प्रकार असुविधा भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार मौका आया है कि कोई सरकार द्वारा हितग्राहियों को ससम्मान नि:शुल्क गैस कनेक्शन दे रही है। उल्लेखनीय है कि छतरपुर जिले में 54 हजार हितग्राही लाभांवित होंगे, शनिवार 18 सितम्बर को जिले की 34 गैस एजेंसियों पर 15 हजार 892 हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस वितरण करने का कार्य प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, गणमान्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, सीईओ जिला पंचायत ए.बी. सिंह, एडीएम आर.डी.एस. अग्निवंशी, जिला खाद्य अधिकारी एस.बी. सिंह तथा गैस एजेंसियों के प्रबंधक तथा आम नागरिक उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि सरकारों में कार्य करने की सोच में अंतर होने से आज गरीब परिवारों को तरक्की के अवसर मिला है, कोविड संक्रमण काल में गरीबों के आर्थिक संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री और प्रदेश मुख्यमंत्री ने 6 महिनों का खाद्यान्न नि:शुल्क और नाम मात्र के मूल्य पर प्रदाय किया है। प्रदेश में संचालित समग्र सुरक्षा अभियान से मौसमी बिमारियों में 50 फीसदी कमी आई है। उन्होंने सर्वसमाज से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता बनाये रखने की आदत और समग्र स्वच्छता अभियान में सहभागी बनकर सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि सामाजिक बुनियादी सुविधाओं को विस्तार देने के लिए सरकार सतत् प्रयास कर रही है। स्ट्रीट वेंडर योजना से गरीबों को स्वरोजगार से जोडऩे का कार्य देश के पीएम और प्रदेश के सीएम कर रहे है। इससे आत्मनिर्भर भारत और मध्यप्रदेश की कल्पना साकार होगी। प्रदेश की एक-एक पंचायत और व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। प्रदेश में सितम्बर मासांत तक प्रथम और दिसम्बर तक दूसरा डोज लगाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि जनता तक अधिक से अधिक सुविधा पहुंचाने और आने वाली पीढ़ी को मुख्य धारा में जोडऩे के लिए जन संवाद कार्यक्रम पर जोर दिया जाएगा। प्रदेश में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है।
Visfot News > Blog > खास समाचार > कोविड टीकाकरण कराने के साथ पक्का मकान दे रहे हैं: प्रभारी मंत्री
कोविड टीकाकरण कराने के साथ पक्का मकान दे रहे हैं: प्रभारी मंत्री
कोविड टीकाकरण कराने के साथ पक्का मकान दे रहे हैं: प्रभारी मंत्री
RAM KUMAR KUSHWAHASeptember 19, 2021
posted on

0Share