छतरपुर। जिले की सटई नगर परिषद के सीएमओ सुंदरलाल सोनी का अजीब कारनामा सामने आया है। उन्होंने स्वच्छता की अलख जगाने के लिए रेप के एक आरोपी को ब्रांड एम्बेसडर बना दिया। आरोपी भी ऐसा जिस पर 5000 रूपए का इनाम घोषित किया गया था। सीएमओ की इस नासमझी के कारण जिला प्रशासन को भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। दरअसल विगत रोज स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समाज के प्रतिष्ठित लोगों को ब्रांड एम्बेसडर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान सटई नगर परिषद के द्वारा बलवीर सिंह बुन्देला को स्वच्छता का एम्बेसडर बना दिया गया। बलवीर सिंह पर धारा 376, 386, 506 का अपराध पंजीबद्ध है। वर्तमान में यह मामला ग्वालियर में विचाराधीन है। उन पर एसपी ग्वालियर के द्वारा 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया जा चुका है।
Visfot News > Blog > खास समाचार > रेप के आरोपी को बनाया स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर
रेप के आरोपी को बनाया स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर
रेप के आरोपी को बनाया स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर
RAM KUMAR KUSHWAHAOctober 19, 2021
posted on

0Share