छतरपुर। आईपीएल-2021 खत्म होने के ठीक बाद पुलिस ने आईपीएल के मैच पर सट्टा खिलवाने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हालांकि यह कार्यवाही सतना पुलिस ने की है लेकिन पकड़े गए आरोपियों में से तीन छतरपुर के हैं। सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर लिया है।पकड़े गए आरोपियों में पन्ना जिले का हिमांशु जैन और कामेश गुप्ता तथा छतरपुर जिले का सुरेंद्र सिंह, राहुल शुक्ला और रोहित शर्मा शामिल है।
उनके पास से पुलिस ने 3 लाख रुपए की नगदी और लग्जरी कार सहित करीब 45 लाख का सामान मिला है। बरामद की हैं। उक्त आरोपी सतना में किराए के मकान में स्वयं को ठेकेदार बताते हुए रह रहे थे। यहीं से उनके द्वारा आईपीएल के विभिन्न मुकाबलों पर लेपटॉप में एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से सट्टा लगवाया जा रहा था। यह भी पता चला है कि वे पिछले तीन सालों इस धंधे में लिप्त हैं।