छतरपुर। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है और इसी दिन से शुरु हो रहे टीकाकरण उत्सव अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों के संबंध में चर्चा की और सुझाव लिए। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी जो व्यक्ति टीकाकरण में बाधक बनता है वह जिला, प्रदेश और देश की तरक्की में बाधक है। ऐसे लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि वैक्सीन की पर्याप्त डोज मिल गयीं हैं इसलिए वैक्सीनेशन अबाध गति से चलेगा। 21 जून को 35 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने टीकाकरण के इस महाअभियान को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस अभियान का हिस्सा बने और धार्मिक स्थलों से टीकाकरण कराने की अपील प्रसारित करें साथ ही समाज के हर-एक घर तक टीकाकरण कराने का संदेश पहुँचाये। धर्मगुरु समाज के प्रेरक हैं वह इस कार्य को बखूबी करायें और लोगों के भ्रम को भी दूर करें। इस मौके पर उन्होंने जिले के सभी धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी प्रतिनिधियों, सेवाभावी संगठनों और मीडियाकर्मियों से टीकाकरण अभियान का सामाजिक हिस्सा बनकर प्रेरक की भूमिका निभाते हुए लोगों का टीकाकरण कराने की अपील की है।
Visfot News > Blog > खास समाचार > 21 जून से कोविड टीकाकरण का महा अभियान: कलेक्टर