Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारमध्यप्रदेश

26 जुलाई से 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएं होगी प्रारंभ

Visfot News

पांच अगस्त से 9वीं-10वीं की कक्षाएं होंगी शुरू
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 26 जुलाई से 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। कक्षा 9वीं एवं 10वीं की कक्षाएं 05 अगस्त से प्रारंभ की जाएंगी। सभी स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रारंभ होंगे। मुख्यमंत्री ने कोविड अनुकूल व्यवहार का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। जुलाई महीने में सप्ताह में दो तथा अगस्त माह में विद्यार्थी सप्ताह में चार दिन विद्यालय आ सकेंगे। कक्षाएं शुरू करने के संबंध में आपदा प्रबंधन समितियां स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय ले सकेंगी। स्कूलों एवं महाविद्यालयों में कक्षाओं में विद्यार्थियों को भिजवाने के लिए उनके पालकों की सहमति आवश्यक होगी।मुख्यमंत्री सोमवार को मंत्रालय में स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में एक सितंबर से नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होगा। वर्तमान में ओपन बुक पद्धति से परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्कूलों एवं महाविद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का अभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। इसी के साथ अधिक से अधिक विद्यार्थियों का टीकाकरण भी हो। कोरोना नियंत्रण के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त माह के पहले सप्ताह से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दो-दो दिन कक्षाएं लगाई जाएं। कक्षा के 50 प्रतिशत विद्यार्थी दो दिन आएं, शेष 50 प्रतिशत अगले दो दिन आएं। इस प्रकार एक सप्ताह में चार दिन स्कूल लगेंगे। कक्षा में एक कुर्सी छोड़कर बैठना, मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग और कोरोना अनुकूल व्यवहार का शत-प्रतिशत पालन आवश्यक होगा। कोरोना की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट अब रात 11 बजे तक खोले जा सकेंगे। उन्होंने सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए कि भीड़ भरे आयोजन नहीं किए जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन में बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम प्रशंसनीय है। प्रदेश की सभी औद्योगिक इकाइयां अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों, मजदूरों का शत-प्रतिशत टीकाकरण निजी अस्पतालों में सुनिश्चित कराएं।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »