छतरपुर। लगभग 7 साल पहले प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थित में तीन वर्ष के भीतर बुंदेलखंड को राज्य बनाने की घोषणा की थी जो कि अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। उमा भारती के इसी वादे को पुन: याद दिलाने बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा आगामी 31 अगस्त को फिर से ज्ञापन सौंपेगा जिसके लिए गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि 31 अगस्त को उक्त घोषणा के 7 साल 3 माह पूरे हो जाएंगे लेकिन बुन्देलखंड राज्य निर्माण के पक्ष में कार्यवाही तक प्रारम्भ नही हुई है। बैठक में तय हुआ है कि उमाभारती को अपनी घोषणा याद दिलाने के लिए बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वाधान में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन 31 अगस्त को छतरपुर में सौंपा जाएगा। बैठक में भानु सहाय केन्द्रीय अध्यक्ष, रघुराज शर्मा प्रवक्ता, गिरजाशंकर राय मीडिया प्रभारी, कुंवरबहादुर आदिम, योगेन्द्र अहिरवार योगी, अशोक साहू, ऊषा यादव, गोलू ठाकुर, रामदास यादव, मनमोहन यादव, दीप ज्योति, नाथूराम दुबे, रामचरन साहू, मुकेश साहू, गनेशी लाल साहू आदि उपस्थित रहे।