Please assign a menu to the primary menu location under menu

Thursday, April 18, 2024
छत्तीसगढ़

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो – 2022 को लेकर आ रही काफी अच्छी इंक्वायरी

Visfot News

रायपुर
प्रापर्टी लेने के सबसे अच्छे अवसर पर क्रेडाई छत्तीसगढ़ की ओर से प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो 2022 की तारीख 26 से 28 अगस्त जैसे ही घोषित हुई है, बिल्डर्स-डेवलपर्स में ही नहीं बल्कि प्रापर्टी बायर्स में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्रेडाई है तो भरोसा है..इस भरोसे पर ही वे खरीदी करने तैयार हैं। अभी से काफी इंक्वायरी आने शुरू हो गए हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को इस प्रापर्टी एक्सपो का किस बेसब्री से इंतजार था। इसलिए कि रेसिडेंशियल हो या कमर्शियल एक ही जगह पर उन्हे चयन का अवसर सारे विकल्प के साथ मिलेंगे क्योकि हर क्षेत्र में प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे बिल्डर्स के स्टाल यहां उपलब्ध रहेंगे। खास बात यह भी है कि यदि प्रापर्टी पसंद आ गई है तो बायर्स को साइट विजिट भी कराया जायेगा। यदि बायर्स को कुछ आर्थिक दिक्कत आ गई तो फाइनेंस के लिए बैंक के स्टाल भी एक्सपो में रहेंगे। कह सकते हैं सबके लिए सब कुछ एक्सपो में मिलेगा।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मृणाल गोलछा, सचिव एवं प्रोग्राम चेयरमेन संजय रहेजा एवं उपाध्यक्ष पंकज लाहोटी ने बताया कि प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन क्रेडाई पूरी तैयारी के साथ कर रहे हैं। निश्चित रूप से बायर्स अपनी जरूरतें इस एक्सपो में तब्दील कर सकेंगे। पिछले क्रेडाई एक्सपो का अनुभव ले चुके लोगों को इस बात की उम्मीद है कि अब कि बार और भी नए लोकेशन में, नई और बेहतर सुविधाओं के साथ प्रापर्टी खरीदने का मौका मिलेगा।

इस बार क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो तीन दिन 26 से लेकर 28 अगस्त राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में  आयोजित किया जा रहा है। जहां पर 40 से भी अधिक बिल्डर्स हिस्सा लेंगे। हर बजट,हर लोकेशन और हर जरूरत के अनुसार फ्लैट, बंगले, मकान, विला, प्लाट व कमर्शियल आॅफिस खरीदने का अवसर मिलेगा। स्पॉट बुकिंग पर ढेरों आॅफर्स पाने का भी अवसर मिलेगा। आॅन स्पाट बुकिंग पर काफी सारे उपहार क्रेडाई की ओर से दिए जाते हैं।। पिछले साल बंफर ड्रा में एक्टिवा दिया गया था, इस बार भी ऐसा ही कुछ रहेगा। सोने के सिक्के, होम एप्लायंसेस व अन्य उपहार दिये जायेंगे। डेवलपर्स अपनी ओर से अलग आफर्स देते हैं। वर्तमान प्रापर्टी मार्केट के हिसाब से देखें तो खरीदी के लिए यह सबसे अच्छा समय है।  किराये के मकान में रहने वाले लोग भी ईएमआई का समायोजन कर खरीदी कर सकते हैं।

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो 2022 में, प्रापर्टी लेने वालों को फाइनेंस की आसान सुविधा भी मिलेगी इसलिए कि होम लोन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बैंकों के स्टाल भी यहां होंगे। लोन के क्या प्रोसेस हैं, ईएमआई और अन्य संबंधित आवश्यक दस्तावेज पूरी जानकारी के साथ वे उपलब्ध करायेंगे। फूड जोन का भी एक अलग डोम होगा। आयोजन को सफल बनाने और लोगों को अधिकाधिक सुविधा मिल सके इसलिए क्रेडाई की टीम तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »