छतरपुर। अवैध शराब की विक्रय से तंग आकर ग्रामीणों ने स्वयं शराब पकडऩे का निर्णय लिया और फिर योजनाबद्ध तरीके से अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया। मामला ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाडग़ांव का है जहां के लोग इन दिनों अवैध शराब की बिक्री से खासे परेशान हैं। पकड़े गए युवकों का ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला है जो मंगलवार को पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। बाद में पकड़े गए युवकों को शराब और बाईक सहित पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अनुराग पुत्र सूरज प्रसाद शिवहरे 22 वर्ष निवासी ग्राम जरधोवा थाना कोतवाली जिला पन्ना और पप्पू पुत्र बाबूलाल राय 36 निवासी ग्राम सलैया थाना कुम्हारी जिला दमोह बताए हैं। उनके पास शराब की तस्करी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले जिसके बाद पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उनके पास से एचएफ डीलक्स बाईक और दो पेटी शराब जप्त की है।ग्रामीणों ने बताया कि आसानी से शराब मिलने के कारण गांव के युवाओं और बच्चों को इसकी लत लग रही है और उनका भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर है। ग्रामीण कई बार पुलिस से शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन जब पुलिस ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो फिर ग्रामीणों ने स्वयं ही शराब के इस अवैध कारोबार को रोकने का निर्णय लिया और दो युवकों को अवैध शराब की दो पेटियों सहित पकड़ लिया।
2 Comments
Comments are closed.