Please assign a menu to the primary menu location under menu

Thursday, June 1, 2023
छत्तीसगढ़

हिन्दू नववर्ष के आगमन पर जवाहरनगर मोहल्ला समिति महिला मंडल ने किया माता कौशल्या का दर्शन

Visfot News

रायपुर

रामसागरपारा जवाहरनगर मोहल्ला समिति महिला मंडल ने हिन्दू नववर्ष के आगमन पर श्रीराम लला की माता कौशल्या मंदिर चंद्रखुरी पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान महिलाओं ने बुजुर्गों के साथ गेम्स भी खेले।

अग्रवाल महिला मंडल की प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने बताया कि हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ मंगलवार से हो रहा है लेकिन इससे पहले रामसागरपारा जवाहरनगर मोहल्ला समिति महिला मंडल की महिलाओं ने चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर पहुंचे और वहां दीप प्रज्वलित कर माता कौशल्या की आरती की। इसके बाद महिलाओं ने वहां बैठकर रामायण की चौपाई गई, राम लला के भजन गाए। अयोध्या नगरी जैसे मनमोहक दृश्य का महिलाओं ने आनंद लिया। इस दौरान बुजर्ग महिलाओं भी गई हुई थी जिनके साथ रामसागरपारा जवाहरनगर मोहल्ला समिति महिला मंडल की सदस्यों ने मनोरंजक गेम खेले और हिन्दू नववर्ष की एक दूसरे को बधाई दी।

इस अवसर पर रामसागरपारा की संयोजिका बॉबी जैन, सह-संयोजिका ज्योत्स्ना अग्रवाल, महामंत्री ममता ममता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रीना अग्रवाल, सपना अग्रवाल, संरक्षिका माया मुरारका, संजू अग्रवाल, सुनीता मुरारका, शशि अग्रवाल, निधि सरावगी, मंजू अग्रवाल, कविता अग्रवाल, बड़े बुजर्गो में पुष्पा अग्रवाल, कौशल्या अग्रवाल, भरपाई अग्रवाल शामिल थी।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »