Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचार

थर्मल पावर प्लांट की प्रस्तावित जमीन पर सोलर प्लांट का रास्ता साफ

Visfot News

बकस्वाहा में सरकारी आईटीआई खोला जाएगा
छतरपुर। बक्स्वाहा में प्रस्तावित एशिया की सबसे बड़ी हीरा खदान को पर्यावरण मंजूरी मिलने के पूर्व ही यहां युवाओं को रोजगार में कुशल बनाने हेतु सरकारी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। युवाओं को सरकारी आईटीआई में पढक़र विभिन्न ट्रेड में कुशलता हासिल हो सके इसके लिए बक्स्वाहा में 18 करोड़ 43 लाख रूपए खर्च कर सरकारी आईटीआई खोला जाएगा। इसके लिए मंगलवार को सरकार ने कैबिनेट में मंजूरी दे दी। मंत्रि-परिषद ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अन्तर्गत नये शासकीय आई.टी.आई. की स्थापना बक्सवाहा में स्वीकृत की है। आई.टी.आई. की स्थापना, संचालन एवं उन्नयन के लिये 18 करोड़ 43 लाख रूपये व्यय होंगे। नये आई.टी.आई. के लिए कुल 30 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। मंत्रि-परिषद ने ताप विद्युत परियोजना के लिए जिले के बरेठी में अधिग्रहित भूमि पर एनटीपीसी द्वारा 550 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना अल्ट्रा मेगा रिन्यूअल इनर्जी पावर प्रोजेक्ट मोड एवं सीपीएसयू योजना के तहत करने के लिए भूमि उपयोग परिवर्तन की अनुमति दी गई है। प्रस्तावित परियोजना से उत्पादित सौर ऊर्जा को 25 वर्ष के लिए 2.45 रूपये प्रति यूनिट की दर पर क्रय करने का प्रथम अधिकार एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी का रहेगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के उपक्रम एनटीपीसी लिमिटेड दवारा बरेठी जिला छतरपुर में 3960 मेगावाट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना प्रस्तावित की गई थी। इस परियोजना के लिए एनटीपीसी के पास 1148.192 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है। ताप विद्युत परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति एवं कोल लिंकेज प्राप्त नहीं होने के कारण एनटीपीसी द्वारा उपलब्ध भूमि पर 550 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए राज्य सरकार से भूमि उपयोग परिवर्तन की अनुमति चाही गई थी।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »