छतरपुर। जिला अस्पताल के जनरल वार्डों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बच्चे हों या बड़े यहां हर बिस्तर पर कोई न कोई बुखार, सर्दी जुकाम और बदन के दर्द से जूझ रहा है, कारण है जिले में तेजी से फैलती मौसम से जुड़ी बीमारियां। अब मलेरिया और डेंगू के बाद जिले में चिकनगुनिया का एक मरीज भी सामने आया है जिसका इलाज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में इसके पहले डेंगू के पांच मरीज मिल चुके हैं इनमें से तीन मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि दो का उपचार बाहर के शहरों में चल रहा है। अब गुलगंज में चिकनगुनिया के एक मरीज की पहचान हुई है। यहां रहने वाले एक युवक में लगातार बुखार के लक्षण पाए गए। उन्होंने छतरपुर में इलाज कराने के बाद भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज कराया तो पता लगा कि वे चिकनगुनिया से पीडि़त हैं।
न सर्वे न ही रोकथाम के उपाय, विभाग में पसरा सन्नाटा
एक तरफ जिले में वायरल बीमारियां तेजी से फैल रहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ इन बीमारियों की रोकथाम के लिए शासन ने जिस मलेरिया विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है वह उदासीनता बरत रहा है। विभाग प्रमुख डॉ. जीएल अहिरवार की अन्य व्यस्तताओं के कारण विभाग के अन्य कर्मचारी भी लापरवाही कर रहे हैं। शहर में न तो भरे पानी में लार्वा के सेम्पल लिए जा रहे हैं और न ही बीमारियों की रोकथाम के लिए कोई कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि विभाग ने छतरपुर के शहरी क्षेत्र के वार्ड नं. 1 में 16 सितम्बर को सर्वे कराया था। विभाग तभी सक्रिय होता है जब विभिन्न अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की रिपोर्ट विभाग तक पहुंचती है।
जगह-जगह भरा पानी, डॉक्टरों ने कहा सतर्क रहें
दरअसल बारिश के मौमस में कई स्थानों पर पानी भर जाता है। शहर में गैर नियोजित तरीके से विकसित की जा रही कॉलोनियों में कई खुले प्लाट पोखर में तब्दील हो गए हैं। इनमें भरा पानी मच्छरो के लार्वा का घर बन जाता है और यहीं से मच्छरजनित बीमारियां लोगों तक पहुंचती हैं। शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि इस मौसम में खाने और पीने का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। बाहर के खाने से बचना चाहिए और कम खाना चाहिए। मच्छर और मक्खियों से जुड़ी बीमारियां खुले भोजन के माध्यम से भी पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बुखार आने पर चिकित्सक की मदद लेनी चाहिए।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > जिला अस्पताल के जनरल वार्डों में लगातार बढ़ रहे मरीज
जिला अस्पताल के जनरल वार्डों में लगातार बढ़ रहे मरीज
जिला अस्पताल के जनरल वार्डों में लगातार बढ़ रहे मरीज
RAM KUMAR KUSHWAHASeptember 21, 2021
posted on

0Share