खजुराहो। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से हुई मुलाकात के बाद उन्होंने हमारे प्रतिनिधि को भरोसा दिया कि पर्यटन नगरी की स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा एवं यहां स्टाफ की कमी को दूर कर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है इसलिए यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था में भी दुरुस्त होनी चाहिए उन्होंने यहां के लोगों की मांग जायज मानते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का भरोसा दिया।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 450 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती हुई है।
इसके अलावा संपूर्ण प्रदेश में आईसीयू में बेड बढ़ाए गए हैं, ऑक्सीजन की लाइन डाली गई है। मैन पावर के साथ स्टाफ नर्स, एएनएम, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नए स्वास्थ्य केंद्र भी खोले जा रहे हैं। लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। खजुराहो सर्किट हाउस पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का खजुराहो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. विनीत शर्मा, अशोक द्विवेदी तथा एम एल परताबी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप अहिरवार, खजुराहो मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह परिहार, जिला मंत्री संजय रैकवार, विनोद भारती, वीरेंद्र सीगोट,विजय राज अहिरवार, अनुज कुमार शुक्ला, राकेश अहिरवार सहित कई भाजपा कार्यकर्ता सर्किट हाउस में उपस्थित रहे।