Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, April 19, 2024
देश

Indian Railway ने 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक रद्द कीं 10 ट्रेनें

Visfot News

   चंदौली

 
सर्दी का सीजन शुरू हो चुका है और जाड़े के दिनों में पढ़ने वाले कोहरे का असर आम जनजीवन को प्रभावित करता है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय रेलवे द्वारा हर साल कुछ न कुछ ट्रेनों को अस्थाई रूप से कैंसिल किया जाता है. साथ ही साथ उनके परिचालन में फेरबदल भी किया जाता है.

इसी क्रम में कोहरे के कारण सुरक्षा के मद्देनजर 01 दिसम्बर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. हम आपको उन सभी ट्रेनों की सूची उपलब्ध करा रहे हैं, जिन्हें रद्द या फेरों में बदलाव किया गया है. ताकि अगर आप इन ट्रेनों में 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इनकी जानकारी हो.

परिचालन के दिनों में कमी कर के चलाई जाने वाली ट्रेनें (Reduction in Frequency of trains)

दिनांक 01.12.2022 से 28.02.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन साप्ताहिक रद्द रहेगा.

    गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द
    गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द
    गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक बुधवार को रद्द
    गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक गुरूवार को रद्द
    गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल एवं गुरूवार को रद्द
    गाड़ी सं. 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध एवं शुक्रवार को रद्द
    गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस – प्रत्येक रविवार को रद्द
    गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द
    गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक शनिवार को रद्द
    गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द.

पूर्णत: रद्द ट्रेनें (Trains fully cancelled)

    गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 01.12.22 से 26.02.23 तक
    गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक
    गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक
    गाड़ी सं. 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस – 05.12.22 से 02.03.23 तक
    गाड़ी सं. 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस – 04.12.22 से 26.02.23 तक
    गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस – 06.12.22 से 28.02.23 तक
    गाड़ी सं. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस – 01.12.22 से 27.02.23 तक
    गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस – 02.12.22 से 28.02.23 तक
    गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस – 05.12.22 से 27.02.23 तक
    गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस – 06.12.22 से 28.02.23 तक

 

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »