Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
मध्यप्रदेश

एक अगस्त से घर बैठे बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन विभाग ने की तैयारी

Visfot News

भोपाल। परिवहन विभाग भोपाल समेत सभी जिलों में एक अगस्त से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन करने जा रहा है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने जैसे चार अन्य काम 25 अगस्त से ऑनलाइन शुरू कर दिए जाएंगे। इस व्यवस्था के बाद लोगों को लाइसेंस संबंधी सेवाओं के लिए आरटीओ कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। अब लोग घर बैठे लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर सिस्टम में लगे बेवकैम से फोटो खींचकर व ऑनलाइन होकर आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के आधार पर लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।वहीं ऐसे आवेदक जिन्होंने अब तक लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अपाइंटमेंट ले लिए हैं, उनके लाइसेंस वर्तमान प्रक्रिया के तहत बनते रहेंगे। परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एक अगस्त से नई व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि जिन आवेदकों के अब तक आवेदन हो चुके हैं, उनके लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया आरटीओ में जारी रहेगी। आधार कार्ड होने पर ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस घर बैठे बनवाने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इसके लिए आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले सारथी वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आप लाइसेंस हेतु आवेदन करने के साथ इसके लिए समय भी ले सकेंगे। लाइसेंस का नवीनीकरण भी आसानी से करा सकेंगे।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »