छतरपुर। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने कोतावली थाना क्षेत्र की चेतगिरी कॉलोनी में स्थित चेतगिरी हनुमान मंदिर को निशाना बनाकर यहां की दान पेटी का ताला तोड़ा और हजारों रुपए लेकर फरार हो गए। सुबह चोरी का पता चलने के बाद कोतावली पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और चोरों की तलाश शुरु कर दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शहर के कई मंदिरों को चोर अपना निशाना बना चुके हैं और अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। लगातार हो रही चोरियों के कारण आम जनता और व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।
एक महीने में आधा दर्जन चोरियां, नहीं पकड़े आरोपी
छतरपुर शहर में पिछले एक महीने से चोरों के गिरोह सक्रिय हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सागर रोड, रामजी नगर और पन्ना नाके से चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं। तो वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल, बस स्टैंड के आसपास से बाईक चोरी और महोबा रोड से बकरी चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। चोरों ने सागर रोड पर जहां एक एटीएम मशीन को भी तोडऩे की कोशिश की थी तो वहीं रामजीनगर में तो दिन दहाड़े ही चोर घर में घुस गए थे। शहर में लगातार बढ़ती चोरियों से आमजन दहशत में हैं।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > चोरों ने चेतगिरी हनुमान मंदिर को बनाया अपना निशाना