Please assign a menu to the primary menu location under menu

Thursday, April 18, 2024
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने दीपांजलि क्रिएशन्स संस्था के प्रतिनिधियों के साथ लगाए पौधे

Visfot News

गाय के गोबर से ज्वेलरी बनाने में सक्रिय है संस्था

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सृजन, कला और गो-वंश के संरक्षण को समर्पित संस्था दीपांजलि क्रिएशन्स के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में कचनार, विलायती इमली (जंगल जलेबी) और पिथोरिया के पौधे लगाए।

संस्था गाय के गोबर से ज्वेलरी बनाने और हैण्डीक्राफ्ट को प्रोत्साहित करने में सक्रिय है। संस्था को इको फ्रेंडली गतिविधियों तथा पर्यावरण के क्षेत्र में कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। संस्था की सुनीतादीप वाजपेयी, सुदीपांशी वाजपेयी, दीपांश वाजपेयी, डी.एन. वाजपेयी तथा श्रीमती मालती वाजपेयी पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ टेलीविजन चैनल, टी.वी-24 की एंकर तथा पत्रकार सुकृतिका मिश्रा ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। अनिल पाठक, श्रीमती ममता पाठक और विकास जैन भी साथ थे। भोपाल के सामाजिक कार्यकर्ता सर्वअभिषेक सिंह, अजय सिंह ठाकुर, निर्मल पटेल, सोनी सिंह और विकल्प दुबे ने भी पौधे लगाए। शाजापुर जिले के कालापीपल की सामाजिक कार्यकर्ता सुसुनीता शर्मा, सुनेहा सिसोदिया तथा सुसनेर आगर-मालवा के राधेश्याम यादव और सज्जन सिंह कलारिया ने भी पौध-रोपण किया ।

 

RAM KUMAR KUSHWAHA

4 Comments

Comments are closed.

भाषा चुने »