छतरपुर। शहर के सागर रोड पर भैंसासुर मुक्तिधाम की ओर जाने वाले मार्ग पर वन विभाग के ही एक ड्राईवर सहित कुछ अन्य लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपने मकान बना लिए हैं। इनमें से कुछ अतिक्रमणकारी यहां मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबूराम चतुर्वेदी एवं विद्यावती चतुर्वेदी के स्मारक स्थल पर भी अतिक्रमण कर चुके हैं। पिछले दिनों अतिक्रमण की सूचना पर नगर पालिका ने टीम भेजकर एक कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की बात कही थी लेकिन फिर इस मामले में ढील दे दी गई।
बुधवार को चरण पादुका जन कल्याण सेवा समिति एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष प्रभात तिवारी, सचिव शंकर सोनी, सहसचिव चन्द्रशेखर जैन, संरक्षक पं. पे्रेमनारायण मिश्रा ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपे एवं इन अतिक्रमण को हटाने की मांग की। वहीं इस अतिक्रमण के विरूद्ध तालाब नदी बचाओ समिति के राजेन्द्र अग्रवाल ने भी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रशासन को सभी धरोहरों को प्राथमिकता के आधार पर बचाना चाहिए। इस मामले में नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने कहा कि जिस जमीन पर कब्जे की शिकायत आयी है वह नगर पालिका की जमीन नहंी है वन विभाग की है इसलिए वन विभाग को ही अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए।