Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

बढ़ते अपराध शांति व्यवस्था के लिए खतरा-तिवारी

Visfot News

नौगांव -नगर कांग्रेस के अध्यक्ष केदार आनंद तिवारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि आज नगर की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है नगर में अपराधों के साथ अवैध कारोबारियों का धंधा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जो नौगांव की शांति व्यवस्था के लिए खतरा है लगातार हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में स्थानीय प्रशासन के साथ जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी रोकने में नाकाम हो रहे हैं आगे तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका में रहकर जनता से जुड़े मुद्दे शांति पूर्ण तरीके से आवाज उठा रहे विपक्ष पर तानाशाही रवैया अपनाकर जनहित की आवाज को दबा रहे हैं केदार तिवारी ने चिंता जताते हुए कहा कि नगर में जिस तरह फायरिंग कर अपराधी फरार होते हैं उससे लोगों में भय कायम हो गया है यह अलग बात है कि अधिकारी कानून-व्यवस्था पर पूर्ण नियंत्रण बात कर रहे हैं जबकि हकीकत कुछ और है आगे तिवारी ने कहा एका एक अवैध कारोबार व अपराध का ग्राफ बढ़ना पुलिस अधिकारी के लिए गंभीर संकेत माना जाता है उत्तर प्रदेश की सीमाओं से घिरे नौगांव में उत्तर प्रदेश में घुस रहे अपराधियों आर्थिक समानता अपराध और नशे के लिए युवा पीढ़ी को उकसा रहा है ऐसे कई सवाल एक साथ कैक्टस की तरह सामने आ रहे है अंत में तिवारी ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है नगर की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है लोगों में भय कायम होता जा रहा है समय रहते इसमें सुधार ने किया जाता तो कांग्रेस इसके विरुद्ध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी

ritish ritishsahu
भाषा चुने »