छतरपुर। जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों से जकड़ी लोगों की खासी तादाद इलाज के लिए आ रही है। हाल ही में डेंगू से कई लोगों की मृत्यु होने और कई लोगों के बीमार होने की वजह से जिला अस्पताल आने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है लेकिन जिला अस्पताल आने वाले लोग उस वक्त मायूस होकर वापस चले जाते हैं जब कई घंटे इंतजार के बाद भी उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर नसीब नहीं होता। 2 दिन पूर्व छतरपुर एसडीएम ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया था फिर भी हालात ज्यों के त्यों बने हैं।जिला अस्पताल इलाज कराने आई कदारी की कमली ने बताया कि उसे सर्दी खांसी की शिकायत है।
सुबह 9 बजे से इंतजार कर रही है, 11 बज गए लेकिन डॉक्टर नहीं नजर आए। अब और कितना इंतजार करें, डाक्टर के न मिलने से वह घर जा रही है। वहीं देरी रोड देवासी जयराम चतुर्वेदी ने बताया कि वह खासी की समस्या से पीडि़त है। जिला अस्पताल सुबह 10 बजे आ गया था, 1 घंटे से डॉक्टर को देख रहे हैं मगर कोई नहीं मिल रहा। हीरापुर निवासी कुलदीप तिवारी ने बताया कि उसके पेट में दर्द है लेकिन देखने वाला कोई नहीं है। एक डॉक्टर है और इलाज कराने वालों की संख्या हजारों में हैं। परिणाम स्वरुप किसी को भी राहत नसीब नहीं हो रही। लोगों का आरोप है कि जिला अस्पताल की समस्या को हल करने में किसी की दिलचस्पी नहीं है। इस समय बीमारियों का प्रकोप चरम पर है लेकिन डॉक्टर अस्पताल में बैठने की बजाए अपने निजी क्लीनिक संचालित कर रहे हैं।