भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी सरकारी कार्यालय केवल पांच दिन ही खुलेंगे। सरकार के नए आदेश के बाद कयासों पर विराम लग गया है। इससे पहले सरकार के आदेश में केवल 31 अक्टूबर तक ही सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन काम करने के निर्देश दिए गये थे। अब नए आदेश के बाद मार्च 2022 तक सरकारी कार्यालय सप्ताह में केवल पांच ही दिन खुलेंगे।दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते बदले सरकारी कार्यालयों को सप्ताह में 5 दिन खोलने और कर्मचारियों की संख्या को आधा कर काम करने की छूट शासन ने दी थी।
वर्तमान में प्रदेश में कोविड वैक्सीनेश के चलते ज्यादातर आबादी को वैक्सीन लग चुकी है। वही तीसरी लहर को लेकर जो आशंका जताई जा रही थी उसकी भी टीकाकरण के बाद संभावना कम दिखाई दे रही है। इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश सरकार जल्द ही सप्ताह में पांच दिन कार्यालयों को खोलने के आदेश को वापस ले सकती है। सरकार के आदेश के मुताबिक पूर्व में 22 जुलाई को राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में सम्पूर्ण प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य दिवस सप्ताह में 5 दिवस यानि सोमवार से शुक्रवार निर्धारित किया गया था, वह आदेश दिनांक 31 अक्टूबर तक प्रभावशील है। अब राज्य शासन द्वारा अब यह निर्णय लिया गया है कि उसी आदेश को 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया जाए, अत: अब सप्ताह में पांच दिन काम करने का आदेश मार्च 2022 तक प्रभावशील रहेगा।