भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की यात्री बसों की आवाजाही पर मौजूदा प्रतिबंध को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने एक आदेश जारी किया है। इससे पहले 15 जून को जारी किया गया बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध बढ़ाने का आदेश 22 जून तक प्रभावी था। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की यात्री बसों के संचालन पर लगाया गया प्रतिबंध 15 जून से हटा दिया था।स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7,89,415 हो गई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में इस महामारी से 22 लोगों की मौत हुई, प्रदेश में अब तक इस बीमारी से कुल 8,806 लोगों की मौत हो चुकी है।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > मध्यप्रदेश में 30 जून तक नहीं आ सकेंगी महाराष्ट्र से आने वाली बस
मध्यप्रदेश में 30 जून तक नहीं आ सकेंगी महाराष्ट्र से आने वाली बस
RAM KUMAR KUSHWAHAJune 24, 2021
posted on

0Share