Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

अस्पताल मै जल भराव की खबर का असर

Visfot News

नौगॉव/जब तक मिडिया के सच्चे शेर जन हित की समस्या को नही लिखते ,,तब तक शिकारीयो की कहानीयो पर यकीन करते है विस्फोट न्यूज भारतीय पञतारिका को एक सहसिक मुकाम की ओर ले जाने के उदेश्य से जनहित मे जो भी गलत लगता है उस पर निष्पक्ष होकर लिखने की आदत है और उस पर राय नही व्यकत नही करते है क्योकि फिर वह राजनिति का रूप ले लेता है जिसको लेकर विस्फोट न्यूज और जिला मीडिया ने नौगॉव स्थित सिविल अस्पताल की जल भराव की समस्या को लेकर कई बार समस्या को विस्फोट न्यूज के माध्यम से खबर प्रकाशित कर समस्या को फोलो करते रहे जिसका असर है कि ज्ञापन के माध्यम से एस.डी.एम.महोदय को अवगत कराया गया जिसका नतीजा है कि जल भराव रोकने के लिये अतः प्रशासन को एक्सन लेना पडा जिसकी शुरूअात भी दिनॉक 23/7/2021 को शुरू कर दी गई

ritish ritishsahu
भाषा चुने »