इस बार मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश
भोपाल। प्रदेश भर के कॉलेजों में बीएड, एमएड और बीपीएड सहित अन्य पाठ्यक्रमों के लिए आगामी एक अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस बार भी मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएड-एमएड (तीन वर्षीय), बीएबीएड, बीएससी-बीएड आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश नीति जारी कर दी है। बीएड व एमएड, बीपीएड आदि पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे, लेकिन दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज में उपस्थित होना होगा। आवेदकों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन एवं कॉलेजों के चयन की प्रक्रिया एक अगस्त से पांच अगस्त तक होगी। दस्तावेज सत्यापन दो से छह अगस्त तक होंगे। वहीं, प्रथम चरण में सीट आंवटन के बाद दूसरे चरण के लिए पंजीयन 21 अगस्त से शुरू होंगे। वहीं, 30 सितंबर तक तीसरे चरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस बार बीएड पाठ्यक्रम के लिए विज्ञान व सामाजिक विज्ञान में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री में कम से कम 50 फीसद अंकों के साथ दाखिले के लिए पात्र होंगे। वहीं इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री 55 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस बार बीएड व एमएड की प्रवेश प्रक्रिया के लिए 156 हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्ष 2020-21 में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित नहीं होने के कारण यूजी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के आधार पर मेरिट सूची तैयार होगी और प्रवेश्ा दिया जाएगा। तृतीय वर्ष की परीक्षा आयोजित होने पर उसमें उत्तीर्ण होने पर प्रवेश को अंतिम रूप से मान्य किया जाएगा।इस बार कोरोना के कारण ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं प्रवेश शुल्क की आधी राशि प्रवेश की प्रारंभिक प्रक्रिया के समय और शेष आधी राशि प्रवेशित कॉलेज में दो किश्तों में ऑनलाइन जमा कराई जाएगी। पहले चरण की काउंसिलिंग के तहत आवेदकों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन एवं शिक्षण संस्थाओं का चयन एक से पांच अगस्त तक होगा। आवेदकों द्वारा निर्धारित हेल्प सेंटर उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन दो से छह अगस्त तक होगा। बीपीएड एवं एमपीएड पाठ्यक्रम के लिए फिटनेस प्रोफिसिएंसी टेक्ट (निर्धारित हेल्प सेंटर पर) दो से छह अगस्त तक होगा। समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन नौ अगस्त को होगा। वहीं मेरिट एवं वरीयता अनुसार प्रथम चरण में सीट आवंटन- 14 अगस्त को होगा। आवेदक द्वारा प्रवेश के लिए 50 फीसद शुल्क का ऑनलाइन भुगतान 14 से 18 अगस्त तक करना होगा।
Visfot News > Blog > खास समाचार > प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एक अगस्त से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एक अगस्त से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
RAM KUMAR KUSHWAHAJuly 24, 2021
posted on

0Share
the authorRAM KUMAR KUSHWAHA
All posts byRAM KUMAR KUSHWAHA
2 Comments
Comments are closed.