Please assign a menu to the primary menu location under menu

Thursday, April 18, 2024
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की वार्षिक आमसभा सम्पन्न

Visfot News

रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की वार्षिक आमसभा वृन्दावन हाल सिविल लाइन में सम्पन्न हुई। सामान्य सभा कोरम के अभाव में आधा घंटा के लिये स्थगित कि गई तत्पश्चात परिषद के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने माँ सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण एवं पूजा कर बैठक का शुभारंभ किया।

परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चन्द्रेश शाह एवं महासचिव डॉ अशोक त्रिपाठी द्वारा श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं पूर्व महासचिव श्री मोहन चोपड़ा का स्वागत किया गया। आमसभा को सर्वप्रथम श्री चन्द्रेश शाह ने संबोधित करते हुए परिषद द्वारा प्रारम्भ किये गए स्पीच थेरेपी सेंटर पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डॉ अशोक त्रिपाठी द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2021-22 प्रस्तुत किया गया साथ ही विगत वर्ष में आयोजित आमसभा का पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। सामान्य सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति के कार्यवाही विवरण , वर्ष 2021-22 के अंकेक्षण प्रतिवेदन , परिषद के रूल्स एवं रेगुलेशन में संशोधन हेतु कार्यवाही का अनुमोदन किया।

सभा को संबोधित करते हुए श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मूक बधिर दिव्यांग बच्चों के लिए किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए सदस्यों को आह्वान किया कि इस पुनीत कार्य में समाज के लोगों को भी जानकारी देते हुए आर्थिक सहयोग प्राप्त करें जिससे समाज के गरीब बच्चों की ज्यादा से ज्यादा मदद किया जा सके। स्पीच थेरेपी सेंटर के लिए स्वर्ण दाता समूह हेतु बृजमोहन अग्रवाल ने 1 लाख रुपये दान देने की घोषणा करने से प्रेरित होकर कुछ और सदस्यों जिनमे रजत दाता समुह हेतु स्व. श्रीचंद चोपड़ा की स्मृति में  विजय चोपड़ा 51 हजार, डॉ अशोक त्रिपाठी 51 हजार स्तम्भ समुह हेतु डॉ कमल वर्मा 11 हजार, श्री शेखर चंदेल 11 हजार सोमप्रकाश गिरी 11 हजार रुपये देने कि घोषणा कक। इस अवसर पर स्पीच थेरेपी सेंटर से संबंधित उपलब्ध साधन , सेवा शुक्ल एवं आर्थिक संरक्षण प्रस्ताव की जानकारी प्रदान करने एक ब्रोसर का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री श्रीमती रामशिला साहू को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं स्पीच थेरेपी सेंटर प्रारंभ करने में तकनीकी रूप से सहयोग करने के लिए डॉ रुबेन जेबरौन और जैन समाज के सराहनीय योगदान हेतु प्रतिनिधि विजय चोपड़ा का भी सम्मान किया गया। परिषद द्वारा संचालित समस्त संस्थाओं के अधीक्षकों को मोनो सहित जैकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन परिषद के उपाध्यक्ष डॉ सोमनाथ यादव एवं आभार प्रदर्शन संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम ने किया।

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »