Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

कब्रनुमा संरचना से फैली सनसनी, खुदाई में मिला कुत्ते का शव

कब्रनुमा संरचना से फैली सनसनी, खुदाई में मिला कुत्ते का शवकब्रनुमा संरचना से फैली सनसनी, खुदाई में मिला कुत्ते का शव
Visfot News

छतरपुर। सोमवार को ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम कैंड़ी के समीप एक खेत में कोई अज्ञात लाश गड़ी होने की खबर फैल गई। खेत के आसपास किसी लड़की के कपड़े मौजूद थे तो वहीं कब्रनुमा संरचना बनाकर इस पर गुलाब के फूल भी डाले गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर भारी पुलिसबल और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची तब जाकर मामला स्पष्ट हुआ।

ओरछा रोड थाना प्रभारी आनंद सिंह परिहार ने बताया कि सूचना गंभीर थी इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लाश उत्खनन की तैयारी की गई। पता लगा कि यह खेत धमौरा के किसी व्यक्ति के द्वारा पिछले दिनों जगदीश अग्रवाल को बेचा गया था। उन्हें मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि बीती रात उनका पालतू कुत्ता मर गया था जिसे यहां दफन किया है। हालांकि पुलिस ने इस जानकारी के सामने आने के बाद भी कब्र को खोदा और कुत्ते के शव की पुष्टि होने के बाद दल यहां से रवाना हुआ। इस मामले के कारण पुलिस और प्रशासन की भारी टीम को चार घंटे तक समय खराब करना पड़ा।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »