छतरपुर। छतरपुर जिले की क्रिकेट प्रतिभाओं को बड़े अवसर प्रदान करने के लिए डिस्ट्रिक छतरपुर क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा एक खोज अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज से जिले के हर आयु वर्ग के क्रिकेट खिलाडिय़ों के नि:शुल्क पंजीयन शुरू हो रहे हैं। जिला छतरपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय चौरसिया ने बताया कि लेदर बॉल क्रिकेट खिलाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन जेपी किड्स लैण्ड, पेप्टेक टाउन नौगांव रोड के क्रिकेट ग्राउण्ड में होंगे। उन्होंने बताया कि अंडर 13 गु्रप को रविवार 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उपस्थित होना है।
इसी तरह अंडर 15 गु्रप के खिलाडिय़ों को भी 11 बजे उपस्थित होना पड़ेगा। 24 अक्टूबर को ही दोपहर एक बजे से अंडर 19 गु्रप के खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के लिए उपस्थित होंगे और अंडर 22-23 तथा सीनियर खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन इसी दिन 2 बजे से होगा। आयु का निर्धारण 1 सितम्बर 2021 को आधार मानकर किया जाएगा। खिलाड़ी अपने साथ अभिभावकों को भी लेकर आ सकते हैं। एसोसिएशन के सचिव राजीव बिल्थरे ने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन लड़का और लड़की दोनों वर्ग के लिए है। रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व लगातार पिछले तीन वर्षों की अंकसूची की छायाप्रति साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। डीसीसीए ने जानकारी के लिए संपर्क नंबर 8085553113 जारी किया है। जिस पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक फोन कर जानकारी ली जा सकती है।