Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, December 10, 2023
एंटरटेनमेंट

पहले डिजिटल शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ की शूटिंग शुरू

Visfot News

बॉलीवुड की हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जल्द ही अपना डिजिटल शो लेकर आ रही हैं। शो का नाम  ‘मूविंग इन विद मलाइका’ रखा है। इस शो के जरिए हमे एक्ट्रेस के लाइफस्टाइल के बारे में पता चलेगा। शो की शुटिंग आज से शुरू हो गई है। इसी बीच हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेजेन्ट्स ‘मूविंग इन विद मलाइका’ की रिलीज से पहले डिज्नी+ हॉटस्टार ने मलाइका अरोड़ा के घर की एक झलक पेश की है। मलाइका अरोड़ा के घर में वह सब कुछ है जो उन्हें एक व्यक्ति के रूप में दर्शाता है – ग्लैमरस, कम्फर्टेबल, वॉर्म और स्लीक। इसके जरिए दर्शकों को अब स्टार की व्यापक रूप से लोकप्रिय स्टाइल का अनुभव करने का अवसर मिला है, जिसमें उनकी वार्डरोब से लेकर उनके सबसे भरोसेमंद होम डेकोर आइटम्स शामिल हैं। प्रशंसकों को उनकी पसंदीदा डांस क्वीन के एक कदम और करीब लाते हुए, डिज्नी+ हॉटस्टार ने मलाइका के साथ मूविंग इन मलाइका में मलाइका अरोड़ा के शानदार घर से खास झलकियां दिखाई हैं, क्योंकि आज से शो की शूटिंग शुरू हो रही है। इस रोमांचक सीरीज में उनके दोस्तों और परिवार से कई मेंबर्स गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे जो 16 एपीसोड्स वाली इस सीरीज में उनके राज खोलेंगे। मलाइका अरोड़ा के साथ मूविंग इन विद मलाइका 5 दिसंबर, 2022 से विशेष रूप से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगा। सोमवार से गुरुवार के डेली एपिसोड में दर्शक उन्हें और करीब से जान सकेंगे।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »