Please assign a menu to the primary menu location under menu

Saturday, April 20, 2024
खेल

IPL 2023: क्या धोनी के बाद बेन स्टोक्स बनेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान? सीएसके सीईओ ने किया खुलासा

Visfot News

 नई दिल्ली 

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 की नीलामी में सबसे मोटी रकम इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स पर खर्च की। इस इंग्लिश खिलाड़ी को सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। स्टोक्स टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने के साथ लीडरशिप ग्रुप में भी अपना योगदान दे सकते हैं। जैसे ही स्टोक्स की एंट्री सीएसके में हुई तो क्रिकेट के गलियारों में बातें चलने लगी कि धोनी के बाद इस खिलाड़ी को सीएसकी की कप्तानी सौंपी जा सकती है। इन सभी अटकलों के बीच अब सीएसके सीईओ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि स्टोक्स को कप्तान बनाने का फैसला धोनी समय के साथ ही करेंगे।
 
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा 'स्टोक्स को पाकर बहुत उत्साहित थे और हम भाग्यशाली भी थे क्योंकि वह आखिर में हमें मिले। हम एक ऑलराउंडर चाहते थे और एमएस बहुत खुश थे कि हमें स्टोक्स मिले। कप्तानी का विकल्प है लेकिन एमएस को समय के साथ इस पर फैसला करना है।'
 
सीएसके ने बेन स्टोक्स के अलावा न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन को भी अपनी टीम में शामिल किया है। पिछले साल जहां आरसीबी ने इस कीवी खिलाड़ी को 15 करोड़ रुपए में खरीदा था, वहीं चेन्नई को इस बार जैमीसन 1 करोड़ के बेस प्राइज में ही मिल गए। सीएसके के सीईओ ने कहा कि जैमीसन चोटिल हो गए थे जिस वजह से अन्य टीमों ने उन पर दांव नहीं लगाया।
 
उन्होंने आगे कहा 'काइल जैमीसन चोटिल हो गए थे इसलिए शायद कई अन्य लोगों ने उनकी ओर नहीं देखा। हमें फ्लेमिंग से जानकारी मिली थी कि वह ठीक हो गया है और खेलने के लिए व्याकुल है। सीएसके उज्ज्वल दिख रहा है और मुझे उम्मीद है कि हम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम हमेशा प्रक्रिया का पालन करते हैं और इससे हमें अच्छा करने में मदद मिलेगी।'
 

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »