छतरपुर। बीते तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब शहर के विभन्न हिस्सों में पानी भरने की खबरें सामने आ रही हैं। शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे लगभग 40 मिनिट तक हुई तेज बारिश के बाद छत्रसाल चौक से अदालत की ओर जाने वाले मार्ग पर मेला ग्राउंड के समीप पानी भर गया जिससे स्थानीय दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।इसके अलावा फब्बारा चौक से चौक बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित नाला भी उफान पर रहा और आस-पास दुकान संचालित करने वाले लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा। इसके अलावा शहर कई कॉलोनियां ऐसी हैं जहां अभी पक्की या सीसी सडक़ के स्थान पर कच्च सडक़ें हैं, बारिश के बाद यह कच्ची सडक़ें कीचड़ में तब्दली हो गईं और लोगों आने-जाने में काफी परेशानी हुई।
बारिश में गिरा कच्चा मकान, रतजगा कर रहा परिवार
ग्राम पंचायत बमीठा अंतर्गत ग्राम गंगवाहा में बीते रोज हुई बारिश के दौरान पप्पू पुत्र छब्बी कुशवाहा का कच्चा मकान धराशायी हो गया। पप्पू ने बताया घर गिर जाने से उसका परिवार बेहद परेशान है। फिलहाल पूरा परिवार तिरपाल लगाकर बारिश से अपने आप को बचा रहा है। रात के समय बारिश होने पर पूरे परिवार को रतजगा करना पड़ रहा है साथ ही जहरीले कीड़ों का भय भी बना हुआ है। परिवार ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। शनिवार को बमीठा भाजपा मंडल के महामंत्री रामजी उपाध्याय परिवार से मुलाकात करने पहुंचे और उन्होंने परिवार को जल्द से जल्द मदद दिलाने का भरोसा दिया।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > बारिश से दुकानों और घरों में भरा पानी