Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचार

व्हाट्सएप पर वैक्सीन के लिए होगा पंजीयन

Visfot News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोनारोधी टीके की खुराक लेना आवश्यक है। अब इस अभियान में व्हाट्सएप भी मददगार होगा। व्हाट्सएप ने मंगलवार को कहा कि माइगोव कोरोना हेल्पडेस्क अब अपने प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग ऐप्प के उपयोगकर्ताओं को निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और इसके लिए रजिस्ट्रेशन (एप्वाइंटमेंट बुक) करने की सुविधा देगा।

इस साल पांच अगस्त को, माइगोव और व्हाट्एसप ने उपयोगकर्ताओं के लिए चैटबॉट से टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की व्यवस्था पेश की थी। अब तक, पूरे देश में उपयोगकर्ताओं द्वारा 32 लाख से अधिक प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं। इसने कहा, ‘व्हाट्सएप पर माइगोव कोरोना हेल्पडेस्क मार्च 2020 के बाद से, महामारी के दौरान कोविड संबंधी जानकारी के सबसे प्रामाणिक स्रोतों में से एक के रूप में उभरा है। भारत में 41 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए सार्वजनिक-स्वास्थ्य संकट से लड़ने में एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में कार्य किया है।’ माइगोव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म कोविड संबंधी तकनीकी समाधान के रूप में अग्रणी रहा है जिससे देश के लाखों लोगों को लाभ हुआ है। माइगोव कोरोना हेल्पडेक्स इसकी शुरूआत मार्च-2020 में की गई थी।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »