
आरोपियों के बचाव में लोगों का सड़कों पर उतरना चिंताजनक
नौगॉव-समाज में बढ़ रहे अपराधों को लेकर हर कोई चिंता जताता है और जब बात अपराधों को रोकने की आती है तो अजीब दोहरा व्यवहार उभर कर सामने आता है उक्त बात गुजरात (भुज) से आए समाज सेवक निजामुद्दीन शेख ने अपनी एक खास मुलाकात के दौरान कही आगे उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण करने का विश्लेषण करते हुए कहा कि ऐसी अनेक घटनाये प्रमाण है कि जिसमे आरोपियों के बचाव में लोग सड़कों पर उतर आते है इसका असर आज युवा पीढ़ी पर दिखने लगा है लिहाजा समाज में संवेदना का क्षरण और अपराधियों के प्रति नरम रवैया चिंता का विषय है आगे उन्होंने विश्लेषण करते हुए कहा बढ़ते अपराधों से कांपता समाज और कुछ ना कर पाने की स्थिति में एक समय झूठ बोलना अभी अपराध माना जा रहा था लेकिन आप झूठ भी इतनी चतुराई से बोला जाता है कि सच और झूठ में फर्क करना मुश्किल हो गया है और इस पर लोग गौरव महसूस करते हैं मुलाकात के अंत में उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि एक और आदमी दाने-दाने को मोहताज है वहीं दूसरी ओर ऐसी चमकीली दुनिया दिखाई दे रही है जिसे पाने के लिए उसे अपराध करने के लिए सिखाया जाता है जो चिंताजनक है उक्त वार्ता दौरान अशोक हिमांशु मीत इब्राहिम गुलाम अजीत सुनील भाटी,विनोद,संतोष,निक्की शिवलाल, सहित एक दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे
1 Comment
Comments are closed.