Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारडेली न्यूज़

पुलिस अभिरक्षा में 2739 मीट्रिक टन डीएपी पहुंचा हरपालपुर

पुलिस अभिरक्षा में 2739 मीट्रिक टन डीएपी पहुंचा हरपालपुर

पुलिस अभिरक्षा में 2739 मीट्रिक टन डीएपी पहुंचा हरपालपुरपुलिस अभिरक्षा में 2739 मीट्रिक टन डीएपी पहुंचा हरपालपुर
Visfot News

हरपालपुर। किसानों को हो रही खाद आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के बीच रविवार की सुबह एक राहत भरी खबर सामने आयी जब लगभग 2739 मीट्रिक टन डीएपी खाद की खेप लेकर एक मालगाड़ी हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। विगत रोज किसानों को हो रही खाद आपूर्ति की समस्याओं को लेकर कांग्रेस के विधायक आलोक चतुर्वेदी और नीरज दीक्षित के नेतृत्व में किए गए आंदोलन के कारण मालगाड़ी से आयी इस खाद को विशेष सुरक्षा में सोसायटियों तक भेजा गया। कुल खाद में से 1414 मीट्रिक टन छतरपुर जिले की सोसायटियों और प्राइवेट दुकानों को दिया गया जबकि 1325 मीट्रिक टन खाद टीकमगढ़, निवाड़ी जिले की सोसायटियों व प्राइवेट दुकानों को दिया गया। विगत रोज हुए हंगामेदार आंदोलन के कारण पुलिस और प्रशासन को संदेह था कि मालगाड़ी से आ रही खाद को सोसायटियों में पहुंचाने के पहले ही कांग्रेस के नेता अथवा किसान रोक न लें इसलिए एसडीएम विनय द्विवेदी, एसडीओपी कमल कुमार जैन सहित राजस्व और पुलिस के आला अधिकारी रात भर स्टेशन पर ही मौजूद रहे। सुबह जैसे ही गाड़ी स्टेशन पर पहुंची। रैक से सीधे ट्रकों पर खाद को लोड कराया गया। आरटीओ की मदद से पकड़े गए ट्रकों को भी इस काम में लगाया गया। दिन भर खाद की लोडिंग चलती रही फिर इसे सोसायटियों में भेजना शुरू किया गया। खाद के जो ट्रक टीकमगढ़, निवाड़ी भेजे जा रहे थे उनमें एक-एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया तथा पुलिस की एक गाड़ी ट्रक के आगे चलती रही। छतरपुर जिले की सीमा से इन ट्रकों को टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले की सीमा में सुरक्षित निकाला गया। उधर छतरपुर जिले में भी दिन भर खाद को सोसायटियों तक भेजा गया।
इस तरह होगा वितरण
एसडीएम विनय द्विवेदी ने बताया कि 2739 मीट्रिक टन खाद में से छतरपुर जिले की सरकारी सोसायटियों को 1055 मीट्रिक टन एवं प्राइवेट दुकानदारों को 359 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध हुई है जबकि टीकमगढ़, निवाड़ी जिले को लगभग 1325 मीट्रिक टन खाद भेजी गई है। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम रहे। स्टेशन पर नायब तहसीलदार झाम सिंह, टीआई याकूब खान, कृषि विस्तार अधिकारी एसके मिश्रा, बीजे सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
छतरपुर में रविवार को भी नहीं मिला खाद, आज से बटेगा
जिले में किसानों को खाद की समस्या बनी हुई है। रविवार को भी कई किसान पन्ना रोड के वेयर हाउस पर पहुंचे लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल सका। यहां मौजूद गोदाम प्रभारी विशाल मिश्रा ने कहा कि आज डीएपी यूरिया की पहली गाड़ी यहां पहुंची थी जिसमें 600 बोरी खाद पहुंचा है। आज इसका स्टॉक किया जा रहा है। रजिस्टर में एन्ट्री आदि कार्य करने के बाद सोमवार से किसानों को खाद दिया जाएगा। उधर रविवार को कई किसान खाद लेने पहुंचे लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
अवैध तरीके से खाद बेचने पर दर्ज हुई एफआईआर
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में छतरपुर जिले में किसानों को बिना किसी परेशानी के निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध हो इसके लिए पूरे जिले में जांच दलों द्वारा सघन निरीक्षण जारी है।
जिस क्रम में घुवारा निवासी मोनू असाटी अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के खाद बेचते पाए गए। जिसके विरुद्ध भगवां थाने में कृषि विकास अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षण घुवारा श्री जी.डी. कोरी ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3/7 एवं भा. द. वि. 1860 की धारा 420 के तहत दर्ज कराई प्राथमिकी।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »